अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें-सरस कुमार
रिपोर्ट-नदीम निज़ामी
नकुड-के एल जी एम इंटर कालेज नकुड के एन सी सी कैडेट्स ने नकुड के चार स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जनसमुदाय को अधिकतम मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सरस कुमार गोयल ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की तथा उनका आव्हान किया कि वह अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में उपस्थित कैडेट्स एवं जनसाधारण से बात करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने लोगों से मतदान दिवस के दिन अन्य जरूरी कार्य छोड़कर मतदान करने का निवेदन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के एनएसएस प्रभारी सलीम मोहम्मद, पीटीआई अनुज कुमार, अखिलेश द्विवेदी ,संध्या सिंह, अरुण शर्मा ,अनुज कुमार सहित शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ