14 वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में एक शाम बालाजी के नाम का किया प्रोग्राम
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- ओम शिव बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड के 14 वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में एक शाम बालाजी के नाम का प्रोग्राम शंकरपुरी बेहट रोड सहारनपुर में किया गया जिसमे सभी श्रद्धालु ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी भक्तों ने समिति द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों पर नित्य किया
जिसमें धीरज पुरी जी गोस्वामी जी का सभी भक्तों पर आशीर्वाद रहा इसमें समिति के सेवादार राजेश्वर वर्माअश्विनी अग्रवाल ,आशीष गोयल ,सुशील गुप्ता ,संजय मेहता ,विशाल अग्रवाल, वैभव अग्रवाल ,विपुल रोहिल्ला, अरुण रस्तोगी, प्रिंस शर्मा ,शिवा बंसल ,अजय जैन ,अतुल महेश्वरी, नैतिक ,अग्रवालरविंद्र मित्तल ,बंटी रस्तोगी ,तरुण गुप्ता, हरपाल सिंह ,अनुज गुप्ता ,तनुज गुप्ता ,दिलीप, विशाल ,राहुल बंसल, मुकेश अग्रवाल ,पंडित कन्हैया मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ