Ticker

6/recent/ticker-posts

नगरवासी गीला कूड़ा अलग रख कर उसका खाद बनाकर उसका सदुपयोग करें -सविता वर्मा

नगरवासी गीला कूड़ा अलग रख कर उसका खाद बनाकर उसका सदुपयोग करें -सविता वर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि नगरवासी गीला कूड़ा अलग रख कर उसका खाद बनाकर उसका सदुपयोग करें और नगर की सफाई व्यवस्था क़ायम रखने में भरपूर सहयोग करें।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम पुनिया व नगर पंचायत की टीम के साथ मेरा वार्ड-आत्मनिर्भर वार्ड अभियान के अंतर्गत नगर के कई वार्डों में पहुँची और डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए वार्ड के लोगों ख़ास कर महिलाओं को कूड़ा प्रबंधन की जानकारी दी।सविता वर्मा ने कहा कि सभी को जागरूक होना चाहिए और सूखा-गीला कूड़ा अलग अलग ही रखना चाहिए।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि किचन में बचे सब्ज़ी या फलों के छिलके चाय की पत्ती,इस्तेमाल न करने लायक बची सब्ज़ी या अन्य बचे खाद्य पदार्थ गीले कूड़े के डस्टबिन में ही डालें उसे जैविक खाद बना कर गमलों या पेड़ पौधों या सब्ज़ियों की क्यारियों में डालें।ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक उत्तम पुनिया ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखने में नगरवासियों को भरपूर सहयोग करना चाहिए।कभी भी कूड़ा नाली या खुली जगह पर नहीं डालना चाहिए।इस दौरान कम्प्यूटर ऑपरेटर पोपिन कुमार, प्रमोद कुमार, रोहित,संजय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत