एस ए एम इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र राकेश छावड़ा को किया सम्मानित
इससे पूर्व कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता ने कॉलेज पहुंचे राकेश छावड़ा जी का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया तथा अपना बहुमूल्य व्यस्ततम समय देकर छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। भारतीय संसद में अवर सचिव राजेश छावड़ा द्वारा भी कॉलेज प्रधानाचार्य को स्मृति स्वरूप पुरा एवं नवीन संसद की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राकेश छावड़ा ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन के संस्मरणों का संदर्भ देते हुए उनका मार्गदर्शन किया तथा वर्तमान छात्र जीवन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया साथ ही उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों को शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत संसद आने के लिए भी आमंत्रित किया।कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता ने संसद अवर सचिव का छात्रों को प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एन सी सी अधिकारी एवं भूगोल प्रवक्ता ब्रिजेश पुंडीर ने किया। रामवीर सिंह,नवीन गुलाटी, मनोज कुमार काकरान,महेंद्र पाल,सुधीर शर्मा, संजय कुमार शर्मा, सुबोध कुमार पुंडीर,सुनील कुमार,अनिल शर्मा, अभिषेक कुमार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

0 टिप्पणियाँ