Ticker

6/recent/ticker-posts

शिविर में कथक,भारतीय शास्त्रीय वाद्य एवम नाट्य विधा का समायोजन होगा-शेफाली

शिविर में कथक,भारतीय शास्त्रीय वाद्य एवम नाट्य विधा का समायोजन होगा-शेफाली

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्माल वंडर्स एवम स्पर्श के संयुक्त तत्वाधान में  ग्रीष्म कालीन शिविर आरंभ हुआ जिसमे दिल्ली से पधारी प्रख्यात कथक नृत्यांगना यामिका महेश आज शिविर  का शुभारंभ किया।

आयोजक शेफाली ने बताया की शिविर में कथक,भारतीय शास्त्रीय वाद्य एवम नाट्य विधा का समायोजन होगा।प्रथम दिन भूमि प्रणाम एवम कथक की परंपरा को बताते हुए विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कराया गया।स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी  शिविर में भाग लिया दूसरे चरण में छोटी  छोटी कहानियों पर आधारित भावो को सिखाया गया। अंतिम चरण में बच्चो ने अपनी सुविधा से सरोद,सितार,बांसुरी,संतूर,सारंगी इसराज एवम हारमोनियम वाद्यों को अपनी सुविधा चुन कर अभ्यास प्रारंभ किया।प्रधानाचार्य सविता मखीजा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग ले रहे है और अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने का यह सफल प्रयास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत