Ticker

6/recent/ticker-posts

जेवी जैन कॉलेज में "खेल महोत्सव"के समापन अवसर पर बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिता आयोजित

जेवी जैन कॉलेज  में "खेल महोत्सव"के समापन अवसर पर बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिता आयोजित 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जेवी जैन कॉलेज  में आयोजित हो रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता "खेल महोत्सव"के आज पांचवे दिन जो कि जिला ओलंपिक संघ एवं पुरातन छात्र परिषद जैन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है के आज आखिरी दिन समापन अवसर पर बॉडीबिल्डिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जो देर शाम तक समाप्त हुई उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री राज्य सरकार माननीय श्री संजय गर्ग जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री पुनीत त्यागी जी तथा मुख्य रूप से कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को सम्मानित किया 

इस अवसर पर बोलते हुए श्री संजय गर्ग जी ने कहा की खिलाड़ियों की हौसला अफजाई इसमें ही है कि उन्होंने इस गर्मी एवं अत्यंत तेज लू भरी गर्मी के इस मौसम में खिलाड़ियों का जो जोश है उसको साधुवाद और उनके जज्बे को सलाम किया जाता है इस अवसर पर श्री पुनीत त्यागी जी ने कहा की खिलाडी के लिए मौसम कोई मायने नहीं रखता लेकिन फिर भी जो गर्मी है जिसमें लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और खिलाड़ी इस तपती धूप में और गर्मी में अपने हुनर को पेश कर रहा है यह अपने आप में काबिले तारीफ है ।यह प्रतियोगिता आठ  वर्ग में आयोजित की गई  55 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम अनस दूसरे नंबर पर अंकित तीसरे नंबर पर हिमांशु रहे दूसरा भार वर्ग जो की 55 से 60 में ऐमन समीर प्रथम शाकिब दूसरे स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर समीर सिद्दीकी रहे तीसरा  भार वर्ग जो की 60 से 65 किलोग्राम रहा में प्रथम स्थान पर हर्ष दूसरे स्थान पर सौरव तथा तीसरे स्थान पर रोहित रहे ,65 से 70 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर उदित दूसरे स्थान पर रजत तीसरे स्थान पर सलमान रहे पांचवा वर्ग जो की 70 से 75 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर विजय कुमार तीसरे पर दूसरे स्थान पर साहिब ठकराल तीसरे पर हेमंत रहे छठ वर्ग जो की 75 + वर्ग में प्रथम स्थान पर गोपाल दूसरे स्थान पर शमशाद तथा तीसरे स्थान पर मसूद खान रहे इसके अलावा दो वेट केटेगरी मेंस फिजिक के लिए रखी गई जिसमें 170 सेमी से कम में प्रथम स्थान पर एल्विन दूसरे स्थान पर अनस तथा तीसरे स्थान पर सौरभ कुमार रहे दूसरा वर्ग जो 170 सेमी से ज्यादा थी उसमें प्रथम स्थान पर रजत दूसरे स्थान पर शाहबाज तथा तीसरे स्थान पर मीजान रहे निर्णायक मंडल  की भूमिका में मुख्य रेफरी के रूप में श्री बलवीर सिंह जी अन्य रेफरी में श्री तरुण भाटिया, श्री अशोक सक्सेना तथा श्री चंद्र मोहन रहे कार्यक्रम का संचालन तथा कार्यक्रम के संयोजक गौरव कपिल ने सभी अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा खिलाड़ियों में एक जोश खरोश बना रहता है तथा इससे खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होता है इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से निरंतर कॉलेज के द्वारा नई प्रतिभाओं को एक मंच मिलता ह और ऐसे ही मंचो के माध्यम से भविष्य के खिलाड़ियों का निर्माण होता है। आज के कार्यक्रम के दौरान इस पूरे महोत्सव के आयोजन सचिव प्रोफेसर संदीप गुप्ता ,श्री मनीष कुमार ,श्री अनुज रोहिल्ला ,श्री तरुण शर्मा ,श्री नदीम ,श्री अलीम, श्री नवीन,श्री हिमांशु श्री विवेक पवार ,श्री अंकित कुमार,श्री समीर,श्रीं नवीन खटाना, श्री रविंदर सैनी,श्री विनय सैनी आदि रहे।आज के समारोह की सबसे अच्छी बात यह रही कि जितने भी प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी थे सबको इस बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में संयोजक श्री गौरव कपिल की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया ।विजयी हर वर्ग के तीनों स्थान के खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट ,ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत