Ticker

6/recent/ticker-posts

कवि सारस्वत को मातृ शोक

 कवि सारस्वत को मातृ शोक 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-"समन्वय" साहित्यिक संस्था के सचिव व कवि डॉ. आर पी सारस्वत की माता शांति देवी का 90 वर्ष की आयु में आज सुबह पंत विहार स्थित उनके निवास पर स्वर्गवास हो गया । वे पिछले काफी समय से बीमार थी। उनके निधन पर "समन्वय" तथा  साहित्यिक संस्था "विभावरी"  से जुड़े शहर के समस्त साहित्यकारों  डॉ विजेन्द्र पाल शर्मा, हरिराम पथिक, डॉ. वीरेंद्र आजम, विनोद रंग नरेंद्र मस्ताना, डॉ. ओ पी गौड़, डॉ.संदीप मिश्रा, डॉ सुमेधा, डॉ अनिता, कश्मीर सिंह, सुनील जैन राना, रमेश छबीला  व सुधीर परवाज़ आदि ने शोक व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत