Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा की और से एक लाख रुपयों की आर्थिक मदद का चैक पीड़ित परिवार को सोपा

सपा की और से एक लाख रुपयों की आर्थिक मदद का चैक पीड़ित परिवार को सोपा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम की लापरवाही के कारण 8-वर्षीये बालक नमन जाटव पुत्र रवि की बुड्ढीमाई मंदिर के सामने 24 फरवरी 2024 को रविदास जयंती की शोभायात्रा के दौरान खुले मेन हाल में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई थी सपा नगर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक अरोड़ा टिंकू ने सपा प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को दर्दनाक घटना की जानकारी प्रदान की थी जिस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति शक्ति प्रदान करने की प्रभु से प्रार्थना करने के अतिरिक्त सहयोग राशि के रूप में एक लाख रुपए का चेक भी दिवंगत बालक की माता श्रीमती काजल के नाम भेजा है

उल्लेखनीय है कि बालक नमन जाटव की अकाल एवं दर्दनाक मृत्यु के उपरांत समाजवादी पार्टी के नगर विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने मृतक के परिवार में जाकर संवेदनाएं व्यक्त करने के अतिरिक्त जिला प्रशासन और निगम प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की पुरजोर मांग की थी  इसके बाद भी पीड़ित परिवार कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई थी घटनाक्रम के संबंध में सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लिखित रूप से मिलकर जानकारी दी थी  जिसके क्रम में सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिवंगत बालक के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करने के अतिरिक्त पीड़ित परिवारजनों को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुये एक लाख रुपए सहयोग राशि का चेक मृतक की माता श्रीमती काजल पत्नी रवि के नाम भेजा है जिसे आज सपा नगर प्रभारी अभिषेक अरोड़ा टिंकू एवं सपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य फैसल सलमानी ने उनके वार्ड 7 स्थित आवास जाटव नगर (आदर्श नगर ) पर पहुंचकर सपा प्रमुख की भावनाओं से अवगत कराने के अतिरिक्त एक लाख रुपए का चेक सौपा  विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जानते हैं कि परिवार का दर्द और जिम्मेदारी कैसी होती है और इस सरकार में परिवार का दर्द कोई नहीं समझता है इस मौके पर वार्ड 7 के पार्षद नितिन कुमार समाजवादी पार्टी महासचिव नगर राजीव अग्रवाल व क्षेत्र के अन्य लोग भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वर्ल्ड कुराश चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा व राघव का सहारनपुर आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत