Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवा करना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य-गौतम प्रधान

 रिबन काटकर किया गया भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन

समाजसेवा करना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य-गौतम प्रधान

रिपोर्ट-एसडी गौतम

चिलकाना-थाना चिलकाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पठेड में भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय का मुख्य अतिथि जयराम गौतम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य रकम सिंह, पत्रकार एसडी गौतम, जिलाध्यक्ष भावना सिंह व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। 

उदघाटन करते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से सर्वसमाज की निर्धन बेटियों की शादी कराकर जनपद में ग्यारह सौ पाठशालाएं तथा ग्यारह लाइब्रेरी खोलकर बच्चो को शिक्षित बनाना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है इसी कड़ी में ट्रस्ट के माध्यम से लगातार सतगुरु रविदास मंदिर में प्रतिमा और कलश स्थापित किए जा रहे है। उन्होंने सभी से गंदे खान से दूर हटकर सामाजिक कार्यों में सहयोग करने की बात कही। उदघाटन से पूर्व मुख्य अतिथि का फूलो की वर्षाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर गांव नथमलपुर निवासी नवीन कटारिया पुत्र ऋषिपाल कटारिया को विधानसभा अध्यक्ष पद पर नामित किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष भावना सिंह, जिला उपाध्यक्ष काजल, ऋषिपाल कटारिया, सतीश नौटियाल, सोनू कुमार, मा. राजबीर सिंह, ब्रह्मप्रकाश कटारिया, आयुष, भाविक, बोबी, अजीत दिनकर, महीपाल सैनी, दिनेश बालियान, अंकित, नौशाद, राकेश सैनी प्रधान, गौरव, राजेश सैनी, शिवम, श्रीकांत, कुनाल चौधरी, बिट्टू, लेखराज, रणबीर, सक्षम गौतम, शुभम मोहनपुर, इलू बर्मन, प्रिंस प्रधान, मनोज कुमार, पप्पन व रोबिन खुराना समेत आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत