Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा जागृति एकता मंच ने मनाई बामसेफ संस्थापक मान्यवर दिनाभामा जी की पुण्यतिथि

 युवा जागृति एकता मंच ने मनाई बामसेफ संस्थापक मान्यवर दिनाभामा जी की पुण्यतिथि

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-युवा जागृति एकता मंच की और से रोटरी क्लब मे बामसेफ संस्थापक मान्यवर दिनाभामा जी की पुण्यतिथि मनाई गयी जिसमे युवा जागृति एकता मंच की जिला की टीम का गठन किया जिसमे विशाल बग्गा को जिला अध्यक्ष, संजय ढिलोड़ महामंत्री , मोहित टांक को मंत्री, अजय ढिलोड़ को कोषाध्यक्ष,हिमांशु चावरिया उपाध्यक्ष, सुशील डबराल को संघठन मंत्री और सुशील भारती को उपाध्यक्ष बनाया गया 

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मति सपना बिरला ने की मुख्य अतिथि श्री मति राजा बाला चौहान श्री मति ममता शिवा और विशिष्ट विरंगनी देविका सूद रही कार्यक्रम सभी वक्ताओ ने दिनाभाना वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम संघठन के अध्यक्ष व संस्थापक गौरव चौहान ने बताया की युवा जागृति एकता मंच की पहल है की महिलो को आगे आने का अवसर दिया और भविष्य मे भी संगठन आगे भी हर कार्यक्रम मे महिलो की भागेदारी को ऐसे ही करता रखेगा कार्यक्रम मे नरेंद्र वाल्मीकि अध्यक्ष साहित्य चेतना मंच ने ओमप्रकाश वाल्मीकि जी स्मारिका भेंट की कार्यक्रम का संचालक कुशल जुगनू वाल्मीकि द्वारा किया गया कार्यक्रमसभी संघटनो का अमित गोल्डी ने अपने वक्तव्य के माध्य से दिया कार्यक्रम मे सभी समाजहित मे कार्य कर संगठनों का सम्मान किया , कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता के रूप मे अजय बिरला रहे बिरला जी ने कहा कि समाज के लोगों को अपने महापुरुषों मातादीन वाल्मीकि,महाबीरी देवी, गंगू वाल्मीकि, बिरसा मुंडा बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी आदि महापुरुषों के जीवन संघर्षों के इतिहास को पढ़कर अपनी जीवन में आत्मसात करना चाहिए संस्था ने परिनिरवाण दिवस कार्यक्रम मे आये सभी अतिथियों को दिना भान वाल्मीकि जी की फोटो भेंट की कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी धनपाल तेश्वर डॉ दिनेश कल्याण चेतन चैनयाणे, संजय सूद अनिल दास, सुनेश समर्पित, रजत डबराल, निकुंज बिरला विश्वास घावरी,अंकित अक्लव्य, सचिन घावरी,अभिषेक चैनलिया लविश चारण , रितेश गरिमाई उपस्थित रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ