हर घर तिरंगा अभियान-2024 एवं काकोरी ट्रेन एकशन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कश्यप
सहारनपुर मण्डल के क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव खेल विभाग उ०प्र० शासन एवं खेल निदेशालय उ०प्र० खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा हर घर तिरंगा अभियान-2024 एवं काकोरी ट्रेन एकशन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे किया जायेगा।
सहारनपुर मण्डल के क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि 09 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय कबड्डी बालक प्रतियोगिता, 13 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय कुश्ती बालक प्रतियोगिता व 14 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय बॉक्सिंग बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि इच्छुक बालक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर से संपर्क करें। प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को विभागीय मानक के अनुसार आकर्षक पुरस्कार वितरित किये जायेंगें।
0 टिप्पणियाँ