Ticker

6/recent/ticker-posts

सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ए टीम ने जीता मैच

सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ए टीम ने जीता मैच

 रिपोर्ट  मनोज कश्यप

सहारनपुर-सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ए टीम ने फ्रेंड्स क्लब को 166 रन की विशाल अंतर से हरा कर मैच जीत लिया। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले अजमल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

रविवार को सेठ घनश्याम दास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी द्वारा भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की टीम ए और फ्रेंड्स क्लब के बीच मैच खेला गया।टॉस जीतकर का पहले बल्लेबाज़ी करते हुए  एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने  निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 295 रन का विशाल स्कोर बनाया। मो. अजमल ने नाबाद  90 रन , दीपक ने 55 ओर प्रिंस ने 50 रनों का योगदान दिया। फ्रेंड्स क्लब की ओर से विवेक ने 2 और रवि व कुंज ने 1–1 विकेट लिया। 296  रनों का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स क्लब  15.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह से एसबीबीए की टीम ने यह मैच 166 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। फ्रेंड्स क्लब की ओर से नितिन ने 49 और सादिक ने 29 रन बनाए। एसबीबीए की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक गर्ग ने 3 विकेट लिए।जबकि जकी,अजमल और दीपक को 2–2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच मो अजमल को चुना गया । इस मौके पर प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह , विजय गुप्ता,प्रदीप गुप्ता ,संजय गुप्ता , निमित गुप्ता  , एस के अग्रवाल , महेश गुप्ता , राजेश गुप्ता , पंकज गुप्ता , शैलेंद्र भूषण गुप्ता , किशन कुमार गुप्ता , प्रेमबिहारी बंसल , रणधीर कपूर , राजीव गोयल (टप्पू) , भूपेंद्र कछल , मनोज वर्मा, आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वार्डो का विकास ही शहर का विकास-महापौर