Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस  कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -झांसी के पूर्व कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के विरुद्ध प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग करते हुए मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ।  

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व प्रदेश सचिव अशोक सैनी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर झूठे आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर करने की प्रदेश सरकार की नीति को दमनकारी व किसान विरोधी बताया । वरुण शर्मा ने कहा कि जब हमारे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी पीड़ित मूंगफली किसानों की आवाज उठाने वहां की स्थानीय कलेक्ट्रेट पहुंचे तो एक होमगार्ड के अनर्गल आरोप की आड़ में प्रदेश सरकार ने पूर्व सांसद पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया। अशोक सैनी ने कहा कि यह वास्तविकता है कि वहां किसी तरह का ना कोई उत्पात हुआ ना ही दंगा । लेकिन भाजपा सरकार की नीति है कि ना तो किसानों की बात सुनो और यदि कोई किसान हित की बात करें तो उसकी आवाज को भी दबा दो । कांग्रेस व प्रदेश की जनता ऐसी किसान विरोधी और हिटलर शाही मानसिकता वाली सरकार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा व जिला उपाध्यक्ष नितिन शर्मा ने प्रदीप जैन आदित्य पर दायर झूठे मुकदमों को तुरंत वापस लेते हुए, प्रदेश सरकार से इस संपूर्ण प्रकरण में सार्वजनिक माफी की मांग की । जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने कहा कि किसान हित एवं जनहित के सरोकारों से कोसों दूर निकल चुकी भाजपा सरकार को अपनी दमनकारी नीतियों का त्याग करके प्रदेश में विकास और तरक्की की सुनिश्चिता हेतु जनहित के कार्यों पर ध्यान देना चाहिए ।प्रदर्शनकारियों में महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के साथ पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, पीसीसी सदस्य नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, जिला उपाध्यक्ष नितिन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत सिंह निक्कू, प्रभजीत सिंह, सेवा दल के जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, मुनीश सहगल, नीरज कपिल, नगर महासचिव संगठन प्रभारी सौरभ भारद्वाज, मधु सहगल, योगी बीरसैन सैन उपाध्याय, नसीब खान, गुलफाम अंसारी, मयंक शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, प्रभजीत सिंह, शर्मिष्ठा सिंह, इम्तियाज अहमद, सतीश रामसर, डंबर सिंह, सतपाल बर्मन, मयंक शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के कार्यक्रमों की श्रंखला में हुआ कव्वाली का महामुकाबला