त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के कार्यक्रमों की श्रंखला में हुआ कव्वाली का महामुकाबला
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद -नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वावधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले के कार्यक्रमों की श्रंखला में मंगलवार रात ‘कव्वाली का महामुकाबला’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्रसिद्ध महिला और पुरुष कव्वाल ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांधे रखा।
खुशी पैलेस में हुए कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुशील गुर्जर ने फीता काटकर और पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने नारियल तोडक़र किया। दीप प्रच्जवलित लोकजन शक्ति पार्टी (पासवान) के राष्ट्रीय महासचिव राघवदास के अनुज अंकुर अग्रवाल व शमा रोशन समाजसेवी अजय गांधी ने की। कार्यक्रम के आरंभ में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मौन धारण कर श्रद्धांजली दी गई। कार्यक्रम में अलीगढ़ से आए गुलाम फरीद पेंटर ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी। संभल से आई सुप्रसिद्ध महिला कव्वाल सनम वारसी ने अपने खास अंदाज में कलाम पेश कर लोगों की जमकर दाद बटोरी। इस दौरान अतिथियों का शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। अध्यक्षता उद्यमी अय्यूब बेग व संचालन आबाद अली शेख ने किया। अंत में संरक्षक जीशान नजमी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में चौधरी ओमपाल सिंह, अभिषेक त्यागी, आनंद वर्मा, सभासद पति शराफत मलिक, सभासद मोहम्मद रिजवान, आलोक मित्तल, समाजसेविका इरम उस्मानी, दिलशाद चार्ली, सोनू सिद्दीकी, फैसल नूर शब्बू, शाहनवाज मुन्ना, सऊद उस्मानी, जर्रार बेग, नौशाद उस्मानी, मुशर्रफ उस्मानी, बबलू कुरैशी, सलमान उस्मानी, इस्लाम मलिक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ