डॉ.भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती हर्षाेल्लास से उत्सव के रूप में मनाई गई
मण्डलायुक्त कार्यालय,कलेक्ट्रेट सहित समस्त तहसीलों में बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के पुष्प किए गए अर्पित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-स्वतंत्रता के अमृत काल में मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय के निर्देशानुसार मण्डल एवं जनपद भर में संविधान निर्माता ‘‘भारत रत्न‘‘ डॉ० भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जन्म जयंती हर्षाेल्लास से उत्सव के रूप में मनाई गई। डॉ० भीमराव रामजी आंबेडकर के 134वें जन्म दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट सहित विकास भवन, तथा जनपद की समस्त तहसीलों, ब्लाकों और नगर निकायों सहित समस्त जनपद स्तरीय शासकीय कार्यालयों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जन्म जयंती बड़े ही श्रद्धा भाव हर्षाेल्लास से उत्सव के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर संस्थाओं के समस्त स्टाफ ने डॉ0 भीमराव आंबेडकर को याद कर उनके द्वारा बताए गये सिद्धांतों पर भविष्य में अनुकरण करने का संकल्प लिया। श्री रमेश यादव ने कहा कि बाबा साहब शोषित और वंचित समाज के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहे। उनके आदर्श मूल्य व उच्च विचार सभी के लिए सदैव प्रेरणादाई रहेंगे। वह व्यक्ति नहीं अपितु संपूर्ण विचार हैं। कानून, शिक्षा और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अपने योगदान से कई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले भारतीय संविधान के जनक डॉ० आंबेडकर का संपूर्ण जीवन न्याय के प्रति समर्पित रहा।अवगत कराना है कि स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती पर दिनांक 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन पर आधारित 15 दिवसीय उत्सव के रूप में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।मण्डल सहित जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, उच्च प्रागमिक, माध्यमिक विद्यालयों तैया महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों चिकित्सा शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, कृषि शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा सहित में प्रार्थना सभा के उपरान्त संविधान के उपबन्धों, संविधान के निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्यों, राज्य के नीति निर्देशक तत्वों एवं संविधान में किए गए नवीन संशोधनों आदि के सम्बन्ध में किन का आयोजन किया जाएगा। स्कूल एवं कालेजों में नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यो तथा संवैधानिक मुददे जिसमें विशेष रूप से सामाजिक सशक्तीकरण, महिला सशक्तीकरण, लैंगिक समानता से सम्बन्धित चुनौतियों का सामना संविधान के माध्यम से किए जाने हेतु एवं संविधान में समय-समय पर किए गए बृहद एवं नवीन संशोधनों के आलोक में बाद-विवाद तथा सेमिनार एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ