Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में संघर्षों को झेलते हुए व परिवार त्याग कर हमें संविधान देने का काम किया-विधायक आशु मलिक

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में संघर्षों को झेलते हुए व परिवार त्याग कर हमें संविधान देने का काम किया-विधायक आशु मलिक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नमन करते हुए उनके सिद्धांत वादी विचारधारा और संघर्षों को जीवन में अपने को प्रेरित किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती जिला कार्यालय पर मनाई गई इस दौरान सभी लोगों ने उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि दी इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए सहारनपुर देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन में संघर्षों को झेलते हुए अपने परिवार का त्याग कर हमें संविधान देने का काम किया और हमें आज उन्हीं की बदौलत आर्थिक सामाजिक रूप से अधिकार मिले हैं उन्होंने कहा कि संविधान में मिले अधिकारों के बल पर आज हम अपनी बात को कह कर मनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर देश के ऐसे महापुरुष बने जिन्होंने वंचित अपेक्षित पीड़ित पिछड़ी दवे कुचले समाज को उनके अधिकार दिलाते हुए उन्हें जीवन के मूल धारा में शामिल किया ऐसे महापुरुष के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहां की बाबा साहब एक दीपक के समान जिन्होंने सोम को जलाकर समाज को एक ऐसी रोशनी देने का काम किया जिससे पूरा पूरा देश अधिकार और संविधान की रोशनी में चमक रहा है और पूरे विश्व में उनकी अलग ही पहचान है।पूर्व मंत्री विनोद तेजियां एवं प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप प्रदेश सचिव मजिहर राणा ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कार्यशाली से अमेरिका देश भी प्रभावित है और उनका स्टेचू भी अमेरिका में लगाया गया है।महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी एवं वरिष्ठ सपा नेता राजकुमार प्रधान व अंबेडकर वाहिनी के जिला अध्यक्ष रवि दत्त ने कहा कि बाबा साहब के संदेश संगठित बनो संघर्ष करो और शिक्षित वनों के सिद्धांत को जीवन में अपना आकर हर चुनौतियों का मुकाबला किया जा सकता है
गोष्ठी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल गफूर विशेष आमंत्रित सदस्य रतन यादव युवजन सभा जिला अध्यक्ष विलास राणा किरण पाल राणा सुदेश गुर्जर गौरव यादव राजकुमार घठंडा सुधीर गुर्जर संदीप सैनी काशिफ अल्वी आदि पार्षद फहद सलीम इरफान अलीम राजेश शर्मा ने संबोधित किया मौके पर हैदर मुखिया अजय पुंडीर गुजार  सलमानी राम आशीष यादव महाजबी खान हसीन कुरैशी विनोद कुमार नदी नरेंद्र कोठियां उषा कुलदीप हंस नरेश कश्यप संदीप कुमार जमाल साबरी चमन लाल चौधरी रामपाल रफत खान नौशाद खान रवि कंबोज  जुमला सिंह  नाजिया शालिम प्रधान मनीषा सुरैया खान काजल खान खुर्शीद मिराज महताब अली इरशाद सलमानी मोहम्मद इस्लाम सोनू कुमार अख्तर अलवी शोएब मलिक हाजी खुर्शीद फुरकान त्यागी शाहजहां एडवोकेट शाहिद मंसूरी सूरज प्रकाश अमित खारी गुलशन खान गुलशन अंसारी शबाना मुकुल यादव आदित्य प्रकाश चौधरी आरिफ वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए