ग्लोकल विश्वविद्यालय में मनाई गई बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के एडिशनल प्रो-चांसलर श्री सैयद निजामुद्दीन और कुलसचिव प्रोफेसर शिवानी तिवारी की प्रेरणा तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ शोभा त्रिपाठी और डॉ संजीव नांदल के संयोजन मे मरोड़गढ़ सड़ौली के डॉ मोनू व रायपुर गांव के ग्राम प्रधान श्री अब्दुल कादिर के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अलीना राशिद, ईशा अंबेडकर, सलमा, जेसिका गुप्ता, गज़ाला व बिलाल अहमद ने सहभागिता की। छात्रों को बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन और उनके कार्यों के बारे में बताया। इसके उपरांत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ जिसमें डॉ मोनू ने कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने समाज से भेदभाव खत्म करने में महती भूमिका निभाई। ग्राम प्रधान श्री अब्दुल कादिर ने कहा कि भारत का संविधान हमें धार्मिक एकता और अखंडता की शिक्षा देता है डॉ शोभा त्रिपाठी ने कहा कि बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का सपना शिक्षित समाज का था शिक्षा द्वारा ही भारत का विकास कर सकते हैं। इसके बाद प्रधान ने छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई । छात्रों ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति से पदयात्रा प्रारंभ करके पूरे गांव का भ्रमण किया, और बाबासाहेब के द्वारा स्थापित संदेश को प्रसारित किया।
0 टिप्पणियाँ