Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व लिवर दिवस की पूर्व संध्या पर 18 अप्रैल को दयावती हॉस्पिटल में लगेगा निःशुल्क लिवर की जाँच शिविर

विश्व लिवर दिवस की पूर्व संध्या पर 18 अप्रैल को दयावती हॉस्पिटल में लगेगा निःशुल्क लिवर की जाँच शिविर

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दयावती हॉस्पिटल की एक और बड़ी पहल  विश्व लिवर दिवस की पूर्व संध्या पर फ्रांस की Fibroscan मशीन द्वारा कराई जायेगी निःशुल्क लिवर की जाँच 18 अप्रैल को दयावती हॉस्पिटल में एक विशाल कैंप का आयोजन किया  जाएगा

विश्व लिवर दिवस की पूर्व संध्या पर सहारनपुर के दयावती हॉस्पिटल में एक विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है  लिवर के स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए यह तकनीक अभी तक दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटरों में उपलब्ध है और यह टेस्ट सामान्य आदमी के लिए कराना बेहद मुश्किल है क्योंकि यह टेस्ट बहुत महंगा और मेट्रो सिटी में ही होना संभव है  - यह परीक्षण लिवर की कठोरता और वसा की मात्रा को मापता है - जो लिवर बायोप्सी का विकल्प प्रदान करता है  इस टेस्ट की कीमत आम तौर पर 6,000 से 7,000 रुपये तक होती है- यही जांच और सहारनपुर में फ्री होगी जिसके लिये एक फ्री मेडिकल कैंप लिंक रोड स्थित दयावती हॉस्पिटल पर 18 अप्रैल को लगाया जा रहा है इससे पहले भी दयावती हॉस्पिटल की संचालिका डाक्टर नैना मिगलानी और डॉक्टर संजीव मिगलानी द्वारा समय-समय पर लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नि:शुल्क कैंप लगवा चुके हैं और इस बार फ्रांस की Fibroscan मशीन द्वारा निःशुल्क लिवर की जाँच के लिये आयोजन किया जा रहा है!

     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग