Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर निगम के खिलाफ कल होने वाले प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों ने की अपील

नगर निगम के खिलाफ कल होने वाले प्रदर्शन को  लेकर व्यापारियों ने की अपील

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की युवा इकाई सहारनपुर युवा व्यापार मंडल द्वारा कल होने वाले नगर निगम पर विशाल प्रदर्शन की जागरूकता के लिए आज वाहन से नगर के प्रमुख बाजारों में प्रचार किया गया उन्होंने वहां से प्रचार करते हुए व्यापारियों से कल 11:00 बजे नगर निगम पर पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन करने की अपील की 

अनुभव शर्मा व अध्यक्ष दीपक खेड़ा ने कहा कि आज अगर व्यापारी नहीं जागा तो नगर निगम लाखों रुपए का टैक्स और लाखों रुपए की अवैध वसूली कर व्यापारियों का वह आम जनमानस का उत्पीड़न करेगा।संयोजक मिनोचा व संजय जुनेजा ने कहा कि नगर निगम की अवैध वसूली व्यापारियों की कमर तोड़ रही है दो 200 पर्सेंट टैक्स की वृद्धि व्यापारी उत्पीड़न नहीं तो क्या है स्मार्ट सिटी के नाम पर सुविधाओं का अभाव है और टैक्सों की भरमार है। जागरूकता अभियान के तहत युवा व्यापार मंडल द्वारा बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है।कोषाध्यक्ष विनीत चौहान ने कहा कि अगर निगम ने टैक्स की दर ना घटाई तो व्यापारी निगम की ईंट से एट बजा देगा। जागरूकता अभियान में प्रमुख रूप से तुषार मरवा रोहित बजाज सुभाष चंद्र समेत बड़ी संख्या में युवा व्यापारी उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग