Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्तमान समय में बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं -विधायक मुकेश चौधरी

वर्तमान समय में बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं -विधायक मुकेश चौधरी

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-जाग्रति कन्या महाविद्यालय का 15 वाँ वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि बेटी शिक्षित होने से दो घर शिक्षित होते हैं। इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाएं।

क्षेत्र के गांव उमाही कलां में  गुर्जर जागृति सभा के तत्वाधान में कन्या महाविद्यालय का 15 वाँ वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रेटर नोएडा से पहुंचे अतिथि अशोक पँवार ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां भी बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वे भी शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर रहकर देश व समाज की सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि देश की डबल इंजन की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर जनता को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। अशोक पँवार ने कहा कि आज के आधुनिक युग में इंसान अच्छे बुरे कर्मों के प्रति जागरूक हो गया है। इसलिए हमें बेटे और बेटी में अंतर नहीं समझना चाहिए और उन्हें भी उच्च शिक्षा प्रदान करानी चाहिए। पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी नक्षत्र पँवार ने कहा कि आज बेटियां भी शिक्षित होकर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व माता पिता का नाम रोशन कर रही हैं। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य ईसमसिंह, सुखबीर सिंह, राजबीर सिंह, अनिल पँवार, कँवर पाल, राजकुमार जानखेड़ा, डॉ नरेंद्र चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन जयकुमार ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए