Ticker

6/recent/ticker-posts

मदरलैंड पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

मदरलैंड पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि पुरुस्कार बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे वह ज़्यादा मेहनत और तरक़्क़ी करते हैं। मदरलैंड पब्लिक स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई।

कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को पुरुस्कार प्रदान दिए गए।पुरुस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण  समारोह का भी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे समारोह भी बच्चों को प्रेरणा देते हैं कि वह भी अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करें, और आगे बढ़े। विद्यालय के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान व चेयरपर्सन श्वेता सैनी जी ने भी बच्चों को आशीर्वाद   देते हुए कहा कि सभी बच्चों को अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम करना चाहिए और अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बसंत कराटे ए