जिलाध्यक्ष चौधरी राजू माजरा ने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन भानू की एक सभा में जम्मु कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की गई। भारत सरकार से आतंकियों और आतंकवाद के जनक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जैन डिग्री कॉलेज रोड स्थित एक भवन मेंपत्रकारों से वार्ता करते हुएजिलाध्यक्ष चौधरी राजू माजरा ने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद है। इससे पूरे देश में आतंकियों के खिलाफ आक्रोष है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या ने देश को झकझोर दिया है। भारत सरकार से आतंकियों और आतंकवाद के जनक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें इस अवसर पर जिला प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी प्रवेश चौधरी,जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज चौधरी,जिला सचिव आमिर अहमद, नकुड ब्लाक उपाध्यक्ष अय्यूब हसन, चौ॰रामपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष मांगेराम पांचाल रहे।
0 टिप्पणियाँ