भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम प्रधान ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर दी ट्रस्ट की जानकारी
रिपोर्ट एसडी गौतम
लखनऊ-राजधानी में चाइना गेट स्थित यूपी प्रेस क्लब में भारतीय शिक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक संगोष्ठी व प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम गौतम प्रधान (वरिष्ट समाजसेवी) ने कहा कि पर्यावरण के लगातार नुकसान को देखते हुए ओजोन परत का बचावकर देश के अंदर पर्यावरण को हरा भरा बनाना, बिना किसी भेदभाव और जाति विशेष से ऊपर उठकर निर्धन गरीब कन्याओं की शादियां कर सभी को एक समान शिक्षा देकर शिक्षित वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना, जीव जंतुओं के जीवन को बचाना तथा शिक्षा व रोजगार देना व जल को स्वच्छ रख देश को प्रदूषण मुक्त करना ही ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट लगातार समाज के लिए अपना विशेष योगदान देता आया है जिसका ताजा उदाहरण जनपद सहारनपुर में उनके द्वारा बीते 23 मार्च को सर्वसमाज की 12 कन्याओं की शादी करना रहा है। उन्होंने ट्रस्ट की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा व रोजगार पर फोकस करते हुए सामान्य ज्ञान, डिफेंस, नवोदय व केंद्रीय विद्यालय की तैयारी कराकर देशहित में योगदान देकर लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाकर समाजहित में लगातार अपना योगदान देने के लिए वह लगातार हर संभव प्रयासरत हैं। ट्रस्ट संरक्षक व अटल आवासीय विधालय के प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह ने कहा कि आपसी समरसता बढ़ाकर समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत रखना होगा जिससे परिवारों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे। इस अवसर पर राज्यमंत्री (दर्जाप्राप्त) राम हृदयराम व रुचि खंड एक शारदानगर निवासी अशोक कुमार भारती तथा आरडीएसओ कालोनी निवासी निहाल सिंह को ट्रस्ट में संरक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद पर नामित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुखबीर सिंह व संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एसडी गौतम पत्रकार, राष्ट्रीय सचिव महिपाल सैनी, प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महात्मा मांगेदास, क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार, जिलाध्यक्ष विपिन बर्मन, जिलाध्यक्ष हरिद्वार स्वाति सैनी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जॉनी कट्टकवाल, प्रतिनिधि शुभम मेहरा, पीयूष कुमार, शंभू प्रसाद, छंगालाल, अजीत सिंह राठौर, जिला महामंत्री अजीत दिनकर, प्रचार मंत्री सावन बाबरे, इलू बर्मन, आदित्य पटेल, अमित कुमार, मनोज कुमार व मीरा मिक्षा समेत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ