साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, चालक घायल
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- टपरी सहारनपुर मार्ग पर गांव भाटखेड़ी के निकट एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे विकास पुत्र पवन निवासी गांव सिसौना थाना बड़गांव जिला सहारनपुर अपनी सुपर स्पलेंडर बाइक संख्या UP/11CS/1316 पर अपने साधारणपुर निवासी एक मित्र के साथ सवार होकर सहारनपुर जा रहा था कि जैसे ही वह गांव भाटखेड़ी के निकट पहुंचा तो एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी नियंत्रित होकर सड़क के बीच गिर गई जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ