स्पिक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोमबाला कुमार ने ध्रुपद संगीत की बारीकियों से बच्चो को कराया अवगत
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- स्माल वंडर्स स्कूल मे स्पिक मैके द्वारा आयोजित ध्रुपद गायन की प्रस्तुति मे सोमबाला कुमार ने राग विभास मे "ये नर हर नारायण" और सूलताल मे "शंभु महादेव शंभु" बंदिश प्रस्तुत की!
सोमबाला जी ने बच्चो को सरगम सिखाते हुए कहा कि ध्रुपद संगीत की बारीकियों से अवगत कराया.प्रधानाचार्य सविता मखीजा ने कहा कि स्पिक मैके युवाओ मे भारतीय संस्कॄति एवम कला के बीज बो रहा है सोमबाला जी के साथ पृथ्वीराज कुमार जी ने पखावज पर संगत की.बच्चो ने पखावज के प्रति भी उत्सुकता दिखाई.पृथ्वीराज जी ने बच्चो को पखावज बजाना भी सिखाया.स्पिक मैके समव्यक शैफाली मलहोत्रा ने बताया की सोमबाला कुमार एवमपृथ्वीराज जी सहारनपुर मे कुछ दिन रहकर युवाओ को ध्रुपद एवम पखावज की शिक्षा भी देंगे.
0 टिप्पणियाँ