पहलगाम हमले के विरोध में जामिआ रहमत में शांति सभा, मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने जताया गहरा दुख
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जुमे की नमाज़ के बाद जामिआ रहमत (अरबिक कॉलेज), घग्घरौली में ऑल इंडिया मिल्ली यूथ ऑर्गनाइज़ेशन (मिल्ली काउंसिल) के तहत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक शांति सभा का आयोजन किया गया। जिसने छात्र, शिक्षक और इलाके के सम्मानित लोग शामिल हुए।
लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर इस हमले की निंदा की और मारे गए बेगुनाहों के परिवारों के साथ सहानुभूति और एकता जताई।राष्ट्रीय संयोजक ऑल इंडिया मिल्ली यूथ ऑर्गनाइज़ेशन मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने कहा कि पहलगाम में बहा बेगुनाहों का खून सिर्फ इंसानों का नहीं, इंसानियत पर हमला है। यह हमला हमारे देश की तहज़ीब, आपसी भाईचारे और शांति को चोट पहुंचाता है।"उन्होंने आगे कहा कि इस्लाम अमन, इंसाफ और भाईचारे का पैग़ाम देता है। बेगुनाहों की जान लेना किसी भी हाल में जायज़ नहीं। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस हमले के दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले।
0 टिप्पणियाँ