सोलर सिटी के रुप में विकसित किया जायेगा सहारनपुर
नगरायुक्त ने यूपी नेडा अधिकारी से प्रोजेक्ट बनाने को कहा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सहारनपुर शहर को सोलर सिटी के रुप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए सभी शासकीय व अर्ध शासकीय भवनों पर सोलर सिस्टम लगाये जायेंगे ताकि पारम्परिक ऊर्जा पर निर्भरता कम की जा सके। नगरायुक्त शिपू गिरि ने इस सम्बंध में नेडा अधिकारियों को सभी सरकारी भवनों की सूची बनाते हुए कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज नेडा अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर को सोलर सिटी बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर देने के निर्देश दिए। सोलर प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने वाली इनपैनल एजेंसी ‘एनर्जी -6 प्रा. लि.’ के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे। नगरायुक्त ने कहा कि जीआईएस सर्वे के हिसाब से सभी भवनों का विवरण लेकर देख लें कि कहां आवश्यकता है और कहां अभी उपलब्ध है। उन्होंने रात्रिकालीन मार्ग प्रकाश के लिए स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट, प्रमुख स्थानों पर सजावटी एवं उपयोगी प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर हैरिटेज हाई मास्ट, उपयुक्त स्थानों पर सोलर ट्री तथा चौराहों पर सोलर हाई मास्ट लाइट आदि के सम्बंध में शहर की भौगोलिक परिस्थितियों एवं लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।नगरायुक्त द्वारा योजना के सम्बंध में पूछे जाने पर नेडा अधिकारियों ने बताया कि ‘उप्र सौर ऊर्जा नीति 2022’ के अंतर्गत शहर को सोलर सिटी बनाने का उद्देश्य पारम्परिक ऊर्जा पर निर्भरता कम करना है। रुफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना इस परियोजना की प्रमुख आधारशिला है। नगर निगम क्षेत्र में एक किलोवाट से 25 किलोवाट की क्षमता के विद्युत भार वाले समस्त शासकीय/अर्धशासकीय संस्थानों पर ऑन ग्रिड एवं ऑफ ग्रिड दोनों प्रकार के संयंत्रों की स्थापना इस योजना के अंतर्गत कराये जाने हेतु सोलर सिटी कार्यक्रम की कार्ययोजना में सम्मलित किया जा सकता है। इससे नगर निगम के प्रकाश व्यवस्था के संसाधनों में भारी बचत हो सकती है। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी आर बी वर्मा ने बताया कि करीब तीन माह पहले डबनीवाला कब्रिस्तान तथा बाजोरिया रोड व क्लार्क होटल के लिंक रोड पर सोलर संयंत्रों से बैटरियां चुरा ली गयी थी। इस पर नगरायुक्त ने सम्बंधित थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। बैठक में पथ प्रकाश प्रभारी वी बी सिंह भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ