पहलगाम आतंकी हमले में दोषियों को कड़ी सज़ा मिले:हाजी फज़लुर्रहमान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फज़लुर्रहमान के आवास स्थिति उनके कैम्प कार्यालय पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कडी शब्दों में निंदा की गयी तथा भारत सरकार से इस हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जुमे कि नमाज़ से पहले पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान कि अगुवाई में लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की गई।
पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का आज पूरे देश को दुःख है। ये हमला बहुत ही दर्दनाक व शर्मनाक है। इस हमले के पीड़ित परिवारों के साथ देश का बच्चा-बच्चा खड़ा है। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से शांति की उम्मीद करना मूर्खता है। पाकिस्तान के आतंकियों ने जिस तरह से भारत के बेगुनाह लोगों को मारा है इसकी कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में भारत सरकार के साथ हैं। सर्वदलीय मीटिंग में भी सभी ने एकजुटता से भारत सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई करे समर्थन किया है। इस दौरान मोनिस रज़ा पुत्र पूर्व सांसद, पूर्व सांसद के कार्यालय प्रभारी रिज़वान जोगी पार्षद, शादाब अंसारी वरिष्ठ सपा नेता, अरशी हसन पूर्व सांसद प्रतिनिधि, रईस मलिक प्रधान छिदबना, नदीम अहमद, दिलशाद, ज़फ़र फारुकी, भूरा, सलीम, फै़ज़, सैयद हस्सान पीआरओ व मीडिया प्रभारी पूर्व सांसद आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ