Ticker

6/recent/ticker-posts

दो स्थानों पर स्थायी अतिक्रमण कराया ध्वस्त

 दो स्थानों पर स्थायी अतिक्रमण कराया ध्वस्त

 नगर निगम ने चलाया विश्वकर्मा चौक से पेपरमिल फाटक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर आज भी नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा। विश्वकर्मा चौक से पेपरमिल रोड फाटक तक चलाये गए अभियान के दौरान अनेक स्थानों से अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण हटाया गया और सामान जब्त करने के अलावा जुर्माना भी वसूला गया। 

नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने विश्वकर्मा चौक से पेपरमिल रोड फाटक तक सड़क के दोनो ओर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान चालस से अधिक स्थानों से अस्थायी अतिक्रमण तथा दो स्थानों से स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान सड़क पर रखे आठ फलेक्स बोर्ड, 15 प्लास्टिक फ्रूट कैरेट, चार प्लास्टिक स्टूल जब्त कर निगम लाये गए। अतिक्रमणकारी दुकानदारों से 6100 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। दो स्थानों पर स्थायी अतिक्रमण पाया गया जिसें निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अपने सामने ध्वस्त कराया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त करने के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चिकित्सा शिविर में 195 रोगियों की हुई जांच