Ticker

6/recent/ticker-posts

न्यू मिलेनियम चिल्ड्रन स्कूल व विनोद गुप्ता फाउंडेशन की शिक्षा इकाई नई शिक्षा नीति के तहत विचारों-अनुभवों के आदान प्रदान के लिए आयोजित करेंगे कार्यशाला

न्यू मिलेनियम चिल्ड्रन स्कूल व विनोद गुप्ता फाउंडेशन की शिक्षा इकाई नई शिक्षा नीति के तहत विचारों-अनुभवों के आदान प्रदान के लिए आयोजित करेंगे कार्यशाला

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स स्थित बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन में आयोजित कार्यशाला में लद्दाख के न्यू मिलेनियम चिल्ड्रन स्कूल व विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन के स्कूलों के शिक्षकों के बीच ऑनलाइन व यथार्थ कार्यशाला हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित शिक्षण इकाइयों व बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन में एन पी ई 2025 के प्रयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।रिनचेन वांगमो ने कहा कि विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन और न्यू मिलेनियम चिल्ड्र्न स्कूल का एक ही उद्देश्य है और वो शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कराना है।उन्होंने कहा कि आज के समय में कुछ बच्चे मानसिक व शारिरिक गतिविधियों में कम रुचि रख कर मोबाईल पर समय व्यतीत करते हैं तो सही नहीं है।उन्होंने कहा कि दोनों स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन व यथार्थ कार्यशाला आयोजित कर अनुभव साझा किए जाएंगे। विजीसीएफ के चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा व माइकल मैनसिनी ने भी एन पी ई को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।आरएसी की प्रेसीडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि वे अपनी संस्था की उन्नति के लिए हर सम्भव कार्य करेंगी।इस दौरान वीनू शर्मा, सनीश वीएम,सतीश वासुदेवा, भूपेश कुमार, सुधा पँवार,रुपाली गुप्ता, प्रतिभा शर्मा, जितेंद्र कुमार, भावना सचदेवा,एनपी कुशवाहा,परिणीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फुटबॉल खेल में कृष्णा, चंदन, चेतन, अंकित व परवेश ने लहराया परचम