पहलगाम में मारे गए सैलानियों को नगर पंचायत बोर्ड ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित नगर पंचायत बोर्ड ने कैंडल मार्च निकाला व दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और आतंकियों को कड़ा सबक़ सिखाने की माँग की।
पहलगाम में आतंकियों ने बेगुनाह निहत्थों की बेदर्दी से हत्या कर दी थी। घटना के विरोध व दिवंगत आत्माओं की शांति को लेकर नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान के नेतृत्व में सैंकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। नपं कार्यालय से शुरू हुए कैंडल मार्च को आम लोगों ने खुलकर समर्थन किया। कुलदीप बालियान ने कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया है। जिससे हर किसी का खून खोल रहा है। भारत सरकार ने आतंकियों व उनके आकाओं के खिलाफ जो निर्णय लिया वो स्वागत योग्य है।पूरा देश सरकार के साथ है। जब तक आतंकियो और उनके आकाओं को कड़ा सबक़ नहीं सिखाया जाएगा तब तक देशवासियों को सुकून नही मिलेगा। सरकार को चाहिए कि पड़ोसी देश को उसी की भाषा मे जवाब दे ताकि कोई दोबारा भारत और भारतवासियों की ओर तिरछी नज़र से देखने की हिम्मत न कर सके। इस दौरान नितिन पंवार,नदीम अहमद,नफ़ीस सैफ़ी,आफ़ताब मलिक,संदीप सैनी, अमित सैनी, जानी क़ुरैशी,रहमान इदरीसी,अमन वाल्मीकि,विकास सैनी, इशरत अली, अकरम राय,दिगम्बर सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ