धन संग्रह विभाग में तैनात बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान- तहसील सर्जित होने के बाद पहली बार एंटी करप्शन टीम ने धन संग्रह विभाग में तैनात बड़े बाबू दुर्गा प्रसाद को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जिससे पूरी तहसील में खलबली मच गई लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।अन्य कई कर्मचारियों के चेहरे भी उतरे दिखाई दिए।
सोमवार को एंटीकरप्शन टीम ने एक पीड़ित की शिकायत पर एक्शन लेते हुए तहसील में अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही पीड़ित ने धन संग्रह विभाग के बड़े बाबु दुर्गा प्रसाद को खतौनी पर बैंक कर्ज की डिटेल को हटाने यानि नो ड्यूज के नाम पर पांच हजार रुपये थमाए तो एंटी करप्शन टीम ने बाबू को दबोच लिया। जबकि बाबू अपने बचाव में शोर मचाता रह गया। बाबू की जेब से टीम ने रिश्वत के पैसे भी बरामद कर लिए। घटना का पता चला तो तहसील परिसर में खलबली मच गई। अन्य कई कर्मचारियों के चेहरों के रंग भी उड़े दिखाई दिए। शोर सुनकर मौके पर काफी लोग इकट्ठा हो गए व तरह तरह की चर्चाएं करने लगे।टीम आरोपी को जीप में बैठाकर रवाना हो गयी।एंटी करप्शन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा प्रसाद के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल चुकी थीं, लेकिन इस बार उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई है। आम लोगों ने एंटी करप्शन टीम की सराहना भी की है।
0 टिप्पणियाँ