तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। प्रशिक्षण कैंप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के सचिव व प्रशिक्षण कैंप के मुख्य आयोजक मो. मुस्तकीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश कलारीयापट्टू एसोसिएशन के सचिव प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में जनपद सहारनपुर में तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप का आयोजन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक सफलता पूर्वक किया गया। प्रशिक्षण कैंप के तीसरे दिन कैंप का समापन सेंट मेरीज स्कूल चिलकाना रोड पर किया गया। प्रशिक्षण कैंप के समापन समारोह मे सहारनपुर मंडल कलारीयापट्टू संघ की महिला अध्यक्षा सुषमा बजाज, कलारीयापट्टू महिला संघ की जिलाध्यक्ष अन्नु बजाज के द्वारा कैंप मे प्रतिभाग करने वाले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ के खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण कैंप मे लखनऊ से आए राष्ट्रीय खिलाड़ी साहिल वर्मा व सनी रावत के द्वारा खिलाड़ियों को कलारीयापट्टू मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया। कैंप मे प्रशिक्षण देने पर राष्ट्रीय खिलाड़ी साहिल वर्मा व सनी रावत को भी सम्मानित किया गया। तीन दिवसीय कलारीयापट्टू प्रशिक्षण कैंप में सहारनपुर मंडल ओलंपिक संघ के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, जिला कलारीयापट्टू संघ सहारनपुर के चेयरमैन अशोक सक्सेना, अध्यक्ष मनीष अरोड़ा, संरक्षक मुकुल चौधरी, मनोज कुमार सिंधी, चौधरी हैदर गुर्जर, सरवत जमाल, एडवोकेट अमजद अली, राजेंद्र कुमार, नौरीन जहां, सरिता प्रजापति, सोनू कुमार ने शुभकामनाएं देकर सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रशिक्षण कैंप में उनमानी, एडवोकेट मोहम्मद मुरसलीन, आजाद खान राजपूत, विष्णु चाहर, अनन्या कटारिया, तंजीम फातिमा, अनन्या अग्रवाल, राव फैसल, सिद्धार्थ दीक्षित, अमित कुमार, सरिता प्रजापति, जानवी धीमान, अमीर हम्ज़ा, अली अब्दुल, मजीद अली विपिन शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ