Ticker

6/recent/ticker-posts

पहलगाम हमले में शहीद हुये पर्यटकों के लिये कैम्प कार्यलय पुल खुमरान पर 2 मिन्ट का मौन रखकर व कैन्डल जलाकर दी श्रद्धांजलि ।

पहलगाम हमले में शहीद हुये पर्यटकों के लिये कैम्प कार्यलय पुल खुमरान पर 2 मिन्ट का मौन रखकर व कैन्डल जलाकर दी श्रद्धांजलि ।

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश और शोक की लहर है। इस हमले में निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया। भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नुसरत साबरी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस हमले को "बेहद अफसोसनाक" बताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। 

नुसरत साबरी ने कहा, “मेरे पास इस दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। आतंकवाद के नाम पर मासूम लोगों को जिस तरह निशाना बनाया गया, वह निंदनीय है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि अब सोचने का नहीं, कार्रवाई करने का समय है। आतंकवाद के खिलाफ सीधी और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अपने देश के मासूम शहीदों का बदला लेने के लिए हम सबसे आगे खड़े होंगे। उन्होंने आगे कहा, आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। इसका उद्देश्य हमारे देश में आपसी नफरत फैलाना और सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ना है। अंत में उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियों से बचें और शहीदों के परिवारों के साथ संवेदनाएं साझा करें। उन्होंने कहा, “यह समय राय देने का नहीं, बल्कि दुख की इस घड़ी में एकजुट होकर शहीद किये गये परिवारों के साथ खड़े होने का है। जिला महामंत्री युनुस अंसारी एवं जिला कोषाध्यक्ष कनिष्क जैन ने भी इस आतंकवादी घटना पर रोष व्यक्त व्यक्त करते हुए सरकार से आग्रह किया कि इस आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ।श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से युनुस अंसारी , कनिष्क जैन, मोनू ठाकुर ,, जमाल साबरी एडवोकेट, शाहजमा एडवोकेट, मौ आदिल, अरसाल, मौ वाजिद, अबरार आलम, सचिन ग्रोवर, नफीस अहमद, मन्नु बबर,फैसल,निशान्त उपाध्याय, शादान गुड्डू , विशाल यादव, किशन लाल, पराग गोयल, गुलफिशान सिद्दीकी , सुहेल, अरशद, शाहजेब अन्सारी, प्रदीप कुमार, मौ नईम, टी टी जैन, पराग गोयल,अंकित,मौ नदीम कुरैशी, मौ कलीम आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भेड़े चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग