निगम टीमों ने शुरु किया टैक्स बिलों का भौतिक सत्यापन
नगरायुक्त ने की टैक्स अधिकारियों के साथ की भौतिक सत्यापन प्रगति की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर निगम के अधिकारियों ने जीआईएस सर्वे के आधार पर भेजे गए टैक्स सम्बंधी बिलों का फील्ड में जाकर भौतिक सत्यापन शुरु कर दिया है। जिन भवनों के टैक्स में ज्यादा अंतर था, उन्हें ठीक कराकर भवन स्वामियों को अवगत कराया गया है। नगरायुक्त ने शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि गलत टैक्सेशन नहीं किया जायेगा।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर निगम अधिकारियों की टीमों ने बिलों का भौतिक सत्यापन शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान पाया गया कि अधिकांश भवनों पर टैक्स ठीक लगाया गया है, जबकि कुछ भवनों में थोड़ा अंतर पाया गया। कुछ भवनों के टैक्स में अधिक अंतर भी पाया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे भवनों के बिलों को ठीक कराया गया है और भवन स्वामियों को भी अवगत कराया गया है। जिस पर भवन स्वामियों ने भी संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि बिलों के भौतिक सत्यापन का कार्य लगातार कराया जा रहा है, और लोग उसमें सहयोग भी कर रहे हैं। नगरायुक्त ने अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी व कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के साथ भौतिक सत्यापन की प्रगति की समीक्षा भी की। उधर नगरायुक्त शिपू गिरि ने हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, सीवर टैक्स, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र पोर्टल डाटा को आईसीसीसी (कमाण्ड कंट्रोल संेटर) के साथ इंटीग्रेटेड करने के निर्देश आईटी विभाग को दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ