आतंक फैलाने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाये-हाफिज मुहम्मद उवैस
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-पहलगाम कश्मीर मे हुए आतंक वादी दहशत गर्दी हमले के विरोध में जुमे की नमाज के बाद हुसैनाबाद बेहट रोड पर मुसलमानो ने अपने बाजुओ तर काली पट्टी बांधकर की निन्दा
हाफिज मुहम्मद उवैस ने इस हमले मे शहीद हुए हिन्दुस्तानी भाईयो को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए चेतावनी दी गई के हम सब देशवासी एक हे आतंकवाद के खिलाफ हम सब मिलकर देश की हिफाजत करेंगे और आतंक फैलाने वालो को मूह तौड जवाब देने का काम करेंगे सरकार से मांग करते हे की एसे आतंक फैलाने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाये और उन कश्मीरी मुसलमानो को मुबारकबाद देते हे जिन्होने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने हिन्दुस्तानी भाई बहनो बच्चो की जान बचाई उन्हे सुरक्षित स्थानो तक पहुँचाया अपने घरो मे होटलो मे पनाह दी गाडी वालो ने घोडे वालो ने पहलगाम के निवासियो ने बढ़चढ़कर मदद की हिन्दू मुस्लिम जात पात के भेद-भाव से ऊपर उठकर हिन्दोस्तानी होने के नाते देश को एकता भाई चारे का मैसिज दिया सय्याद हुसैन शाह न आतंक वादियो भिड गये उनकी राईफल छानने की कोशिश की जिसके नतीजे मे आतंकवादियो ने उन्हे गोलियो से भून दिया वह शहीद हुए पहलगाम के निवासी जावेद ने अपनी जान पर खेलकर अपने हिनदोसतानी बहन भाई बच्चो की जान बचाई जो लोग देश मे हिन्दू मुस्लिम जात पात की राजनिति कर नफ़रत के बीज बो रहे है उनके लिए यह सबक हे आइये हम सब मिलकर देश की रक्षा करे जाति धर्म के भेद-भाव को दफन करते हुए एकता का परिचय दे इस मोके पर कारी मेहताब मुफ्ती आफताब कारी सलमान हाफिज खलील अख्तर फौजी मोबीन अफजाल कुरैशी सूफी सलमान समीर भाई हाफिज जिकरिया सलीम भाई हाजी यासीन मुन्शी शकील वसीम मलिक दानिश जावेद अख्तर आसिफ कलीम कययूम अकबर मोहित राशिद सूफियान सगीर अहमद हाफिज खालिद दिलशाद अफफान जुनेद जुबैर आलम शुएब आलम दिलशाद शाहनवाज आदी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ