13 कुंतल से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद, 80 हजार जुर्माना वसूला
एक गोदाम व दो दुकानों पर मारा गया निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा छापा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से आज प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए दो दुकानों व एक गोदाम पर छापा मारकर 13 कुंतल से अधिक प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद की और 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला। बरामद प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त कर नगर निगम लाया गया है।
नगरायुक्त के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से नगर निगम के प्रवर्तन दल ने आज चिलकाना रोड पर एक गोदाम पर छापा मारकर दस कुंतल 70 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक कंटेनरों में बरामद किया। सभी कंटेनरों को जब्त कर निगम के ट्रैक्टर में भरकर नगर निगम लाया गया। गोदाम स्वामी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।इसके अलावा पुल खुमरान स्थित दो दुकानों पर छापा मारकर एक दुकान से करीब 50 किलो तथा दूसरी दुकान से करीब दो कुंतल प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया गया। दोनों दुकानदारों पर क्रमशः पांच हजार व 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। बरामद प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त कर निगम लाया गया है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता जे एन तिवारी, प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश चंद, प्यार सिंह, शिवकुमार, रणदीप, जगपाल, नवाबुद्दीन, पवन, विक्रम, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ