Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की बैठक

खनन क्षेत्रों की सड़कों पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे - मंडलायुक्त

आई जी आर एस पोर्टल पर प्रकरण न हो डिफॉल्टर - अटल कुमार राय

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, सीएम डैश बोर्ड, कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

मण्डलायुक्त ने बताया कि 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। 21 जून को ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष का थीम “योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ” रखी गयी है। उन्होने निर्देश दिए कि मण्डल में योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को हर्षाेल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के अमृत सरोवर, सभी शिक्षण संस्थानों, प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर उत्साह के साथ योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। योगा सप्ताह हेतु 15 जून को रैली का आयोजन किया जाए।  श्री अटल कुमार राय ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि नेडा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जानबूझकर त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल बनाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्रकरणों को लंबित न रखते हुए समय सीमा के अंदर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल के तीनों जनपद रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने में कोई कर कसर बाकी न रखे। जिन योजनाओं में जो जनपद आगे है उनकी सक्सेस स्टोरी का अनुश्रवण करके योजना को उच्च श्रेणी में लाना सुनिश्चित करें। भारतीय नदी परिषद के श्री रमन कांत द्वारा पीपीटी के माध्यम से मंडल की नदियों की अध्ययन स्थिति एवं उनमें सुधार की चर्चा की। मंडलायुक्त द्वारा हिंडन नदी की सफाई एवं उसके पुनरोद्धार के लिए हिंडन किनारे बसे गांव का सर्वे कर ग्रामवार डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। इसके लिए माइक्रो लेवल की प्लानिंग की जाए तथा पंचायतराज संस्थाएं आगे आएं। इस पीपीटी के माध्यम से नदियों के महत्व को अंकित करते हुए उनके धार्मिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक महत्व से अभी अवगत कराया गया। इन नदियों के जल के अधिकतम उपयोग के सम्बन्ध में विचार किया गया।  कर करेत्तर राजस्व टास्कफोर्स राजस्व कार्यों की समीक्षा, चकबन्दी कार्यों एवं वादों की प्रगति की समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारी का बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। शामली एवं मुजफ्फरनगर में खनन विभाग में कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल के सभी खनन क्षेत्रों की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि भूमाफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा संबंधी बैठकें निर्धारित समय पर कराने के निर्देश दिए। जेडएलआर एक्ट के तहत वादों के निस्तारण में खराब प्रगति वाले अधिकारियों से जवाब तलब किया जाए। सभी विभाग आरसी की वसूली में तेजी लाएं। चारागाह एवं शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटवाएं जाएं। लंबे समय से लंबित चकबंदी कार्यों को शीघ्रता से निस्तारित करें। बैठक में वर्चुअली रूप से जुड़े जिलाधिकारी शामली श्री अरविंद कुमार चौहान ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को बेहतर करने के लिए बैंकर के साथ वेंडर की मीटिंग प्रशासन के साथ करने का सुझाव दिया।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर श्री कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य विकास अधिकारी शामली श्री विनय तिवारी, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रमेश यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहारनपुर श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहारनपुर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मुजफ्फरनगर श्री गजेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शामली श्री परमानंद झा, संयुक्त विकास आयुक्त श्री दुष्यंत कुमार सिंह, डीआईजी स्टाम्प एवं निबंधन श्री अखिलेश दुबे, उप निदेशक पंचायत श्री हरिकेश बहादुर, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

                  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों और अभियंताओं ने किया प्रदर्शन