बिजली विभाग का यही रवैया रहा तोभारतीय किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन करेगी-चौधरी विनय कुमार
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन द्वारा कलेक्ट परिसर में मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्यामवीर सैनी और संचालन चौधरी संजय ने किया। आज की पंचायत का मुख्य एजेंडा बिजली की समस्या और आज हर वर्ष की भांति चिंतन शिविर जून माह में 16,17,18 जून को लगता है के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली विभाग तानाशाही रवैया अपना रहा है जो शासन के शेड्यूल के अनुसार किसानों को बिजली आपूर्ति नहीं दे रहा है। अगर बिजली विभाग का यही रवैया रहा तो भारतीय किसान यूनियन एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15,16, 17 व 18 जून को सभी किसानों को हरिद्वार में पहुंचेंगे जहां महाकुंभ चिंतन शिविर लगेगा जिसमें देश प्रदेश के किसान हरिद्वार में पहुंचेंगे,पिछले वर्षों की भांति सहारनपुर जिले की ओर से जो भंडारा चलता आ रहा है वह इस वर्ष भी भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से जारी रहेगा।जिला अध्यक्ष नरेश स्वामी ने कहा कि हमारे किसानों को समय पर खाद् नहीं मिल पा रहा है और न हीं बिजली आपूर्ति सही ढंग से मिल रही है अगर शासन प्रशासन ने किसानों को पूरी बिजली आपूर्ति विभाग से नहीं दिलवाई तो एक बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में मुख्य रूप से रघुवीर सिंह, मुकेश तोमर,अरुण राणा, संजय चौधरी, मूसा प्रधान, मनोज, नदीम अंसारी, सचिन, पहल सिंह, संजय चौधरी,सोनू, सुमित, अखिल, आरिफ चौधरी, राजवीर कंबोज सहित आदि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ