Ticker

6/recent/ticker-posts

मजबूत संगठन सृजन से ही राहुल जी की सत्यवादी नीति और राष्ट्रवादी राजनीति शशक्त होगी-इमरान मसूद

मजबूत संगठन सृजन से ही राहुल जी की सत्यवादी नीति और राष्ट्रवादी राजनीति शशक्त होगी-इमरान मसूद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा की अध्यक्षता में महानगर कांग्रेस कार्यालय पर हुई एक विशेष बैठक कांग्रेस सांसद काज़ी इमरान मसूद, जिला संगठन सृजन संयोजकगण प्रदीप कंसल (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) व पूर्व प्रदेश महासचिव अब्दुल्ला आरिफ, महानगर कांग्रेस संगठन सृजन संयोजकगण श्रीमती सपना सोम पुंडीर (प्रदेश उपाध्यक्षा, महिला कांग्रेस) व शामली के पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में हुई । बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने किया ।बैठक प्रारंभ होने से पहले समस्त कांग्रेसजनों ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 34वी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। 

सांसद इमरान मसूद नेकार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज राजीव जी की 34वीं पुण्यतिथि पर हमें हमें समयबद्ध तरीके से मजबूत संगठन सृजन हेतु कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए जिससे हम राजीव जी के नेतृत्व में हुई कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत के इतिहास को पुनः राहुल जी के नेतृत्व में दोहरा सके । उन्होंने संगठन को ब्लॉक / वार्ड, पंचायत व बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए बनाई गई कार्य योजना पर शीघ्र कार्य करने पर जोर दिया । सांसद इमरान मसूद ने कहा कि प्रदेश संगठन ने इस संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जहां 100 दिन आवंटित किए, वहीं हमें इस कार्य को 60 दिन में पूर्ण करने के लक्ष्य का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि इस लक्ष्य प्राप्ति के संकल्प से जहां एक ओर हमारे कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा वहीं दूसरी ओर इससे ही 2027 के विधान सभा चुनावों में हमारी सफलता का मार्ग प्रशस्त होगा । उन्होंने कहा कि 2014 से आज तक राहुल जी ने जो भी कहा वह सच हुआ और अब हमारे समक्ष राहुल जी की इस सत्यवादी नीति और राष्ट्रवादी राजनीति को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक मजबूत व समर्पित संगठन का गठन करने की एक बड़ी चुनौती है, जिसे हम सहर्ष स्वीकार करते हैं । काज़ी इमरान ने कहा कि संघर्ष ही कांग्रेस की संस्कृति है और हमें जनहित में संघर्ष के लिए बड़े संकल्प के साथ इसलिए तैयार रहना होगा क्योंकि आज सत्ता में बैठी भाजपा का जनहित से कोई सरोकार नहीं । सांसद ने कहा कि ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश ही नहीं, संपूर्ण देश के नागरिकों के समक्ष कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो देश के सभी नागरिकों को न्याय दिलाने व देश को पुनः विकास के पथ पर ले जाने में सक्षम है ।संगठन संयोजन हेतु जनपद संयोजक व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त नवनियुक्त जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों व संगठन सृजन संयोजकों के लिए एक 13 बिंदुओं वाली टास्क लिस्ट पर कार्य शुरू किया जा चुका है और इसे दी गई समयावधि से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा । प्रदीप कंसल ने कहा कि हम जिला एवं महानगर कार्यकारिणी के गठन व पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के पश्चात उनके सहयोग से ब्लॉक एवं सेक्टर कार्यकारणियों का गठन करेंगे । इसके पश्चात पंचायत बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करते हुए मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण व अन्य कार्यों के लिए बीएलए बनाए जाएंगे  और पंचायत स्तर पर भी मजबूत संगठन बनाया जाएगा । संगठन सृजन संयोजक अब्दुल्ला आरिफ, सपना सोम पुंडीर व ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि हर स्तर पर पदाधिकारी को कार्य आवंटन किया जाएगा और उनकी जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा कि संगठन सृजन में कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ताओं को तरजीह देते हुए किसी भी स्तर पर संगठन के कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और समय-समय पर संगठन के कार्यों की समीक्षा प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की जाएगी ।
जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने सभी का धन्यवाद करते हुए सांसद इमरान मसूद व सभी संगठन सृजन संयोजकों को विश्वास दिलाया कि हर कार्य को निर्धारित समयावधि में या उससे पहले ही पूरा कर लिया जाएगा और केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गये सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए जिला एवं महानगर में सभी स्तर पर एक मजबूत संगठन का सृजन किया जाएगा । इसके लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग मांगा ।बैठक में पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मेहरबान आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, पूर्व प्रदेश सचिवगण अशोक सैनी, राहत खलील, सत्यम सैनी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव वर्मा आदि ने भी संबोधित किया । बैठक में सांसद प्रतिनिधि संदीप वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, नितिन शर्मा, हरिओम मिश्रा, सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, मनीष सहगल, राजीव कपिल,  इमरान कुरेशी, अमित शर्मा, विनय राणा, दुष्यंत राणा, सोमपाल कश्यप, गुलबहार, चौधरी इंदौर सिंह, सतीश कश्यप, मोहम्मद फाजिल, सचिन कांबोज, धर्मपाल जोशी, पवन मौर्या, रजनीश प्रधान, भूपेंद्र सैनी, आरिफ मंसूरी, अजय त्यागी, शाहीना शाहीन, शहजाद उस्मानी, अजय त्यागी, तंजीम सिद्दीकी, प्रीतम सैनी, बिट्टू चौधरी, पवन सिंह राणा, चौधरी ग़ालिब,  राजकुमार शर्मा, चौधरी हाशिम, चौधरी रिजवान,  अबरार अहमद, नवाब अली, इकराम खान, अनूप ठकराल, अश्वनी राठौर, राजेश कुमार, उपमा सिंह, मयंक शर्मा, श्याम बिहारी शर्मा, अमरदीप जैन, रणबीर बंदूखेड़ी, गुलशेर अल्वी, आरिश सिद्दीकी, प्रभुजीत सिंह, मधु सहगल, शर्मिष्ठा सिंह, नसीब खान, राकेश वर्मा, गुलफाम अंसारी, दीपक सैनी आदि सही बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल