Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय महाविद्यालय रामपुर मनिहारान में प्राचार्य सहित कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 16 सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति

राजकीय महाविद्यालय रामपुर मनिहारान में प्राचार्य सहित कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 16 सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति

माननीय मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में 71 राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की दी अनुमति

रिपोर्ट अमन मलिक

सहारनपुर, -मा० मुख्यमंत्री ने राज्य सेक्टर के अन्तर्गत नवनिर्मित 71 राजकीय महाविद्यालयों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की है। इस संदर्भ में श्री राज्यपाल महोदया द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। 

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में स्थित राजकीय महाविद्यालय रामपुर मनिहारान में कला संकाय में प्राचार्य के 01, सहायक आचार्य हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास एवं भूगोल के 08, विज्ञान संकाय में सहायक आचार्य भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं गणित के 05 शैक्षणिक पदों का सृजन किया जाएगा। वाणिज्य संकाय में सहायक आचार्य प्रति विषय के 02 पदों का सृजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की घोषणा राज्य सेक्टर के अन्तर्गत नवनिर्मित 71 महाविद्यालयो में स्नातक स्तर पर कला संकाय, वाणिज्य संकाय एवं विज्ञान संकाय को प्रारम्भ करने के लिए प्राचार्य के 71 पद, सहायक आचार्य के 1136 पद एवं प्रवक्ता पुस्तकालय के 71 पद अर्थात कुल 1207 पद एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के कुल 142 पदों को 28 फरवरी 2026 तक के लिए, बशर्ते उक्त पद बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त न कर दिये जायें सृजित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

                       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विशाल सैनी समिति द्वारा किया गया सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन