संपूर्ण समाधान दिवस में 33 फरियाद में चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-संपूर्ण समाधान दिवस में नगर एवं देहात क्षेत्र के 33 लोगों ने अलग-अलग विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराई। इनमे अधिकारियों ने चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित हुए संपूर्ण समाधान दिवस में 33 फरियादी अधिकारियों के समक्ष शिकायतें लेकर पहुंचे। इसमें पुलिस, चकबंदी, राजस्व समेत अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। जिसमें चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। एसडीएम युवराज सिंह ने शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ रविकांत पाराशर, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर, तहसीलदार अमित कुमार, बीडीओ असलम परवेज, पालिका ईओ धीरेंद्र कुमार रॉय आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ