Ticker

6/recent/ticker-posts

इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिग्री और इन्टर कॉलेजों के प्रबंधक, प्रिंसिपल्स शिक्षको एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को किया सम्मानित

इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डिग्री और इन्टर कॉलेजों के प्रबंधक, प्रिंसिपल्स शिक्षको एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को  किया सम्मानित

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज देवबंद में मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह 2025 थीम "राष्ट्र निर्माण में शिक्षक का योगदान" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल के डिग्री और इन्टर कॉलेजों के प्रबंधक, प्रिंसिपल्स शिक्षको एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को  स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि महोदया ने इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह की सराहना की और कहा कि इसका संदेश दूर तक जाएगा और समाज को नई दिशा मिलेगी। कुलपति महोदया ने कहा कि यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कालेज इसी तरह तरक्की करते हुए आगे बढ़ते रहें।इस्लामिया ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ अजीम उल हक़ ने उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि शिक्षक ही छात्र छात्राओं को ऊँचाई पर ले जाने की सीढ़ी है। इस अवसर पर कालेज के पूर्व में पास आउट छात्र छात्राओं को जो सरकारी सेवा, लीगल एडवाइजर, नेट क्वालीफाई, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की फ्री आवासीय कोचिंग, दिल्ली पुलिस आदि में चयनित रहे,को भी मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में देवबंद क्षेत्र के समाजसेवी, सम्मानित नागरिक एवं नगर के जनप्रतिनिधि शामिल रहे।जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर डी०के० जैन,  श्री सेठ कुलदीप, मौलाना जमील (पूर्व विधायक) श्री इम्तिनान सिद्दीकी, प्रोफेसर तनवीर चिश्ती, सुरेन्द्र सिंघल, अशोक गुप्ता (पत्रकार) सैयद वजाहत शाह, पत्रकार श्री अरुण सिंघल आदि को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से किया गया करियर मेले का आयोजन