Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन स्थानों से 50 दुकानों का अतिक्रमण हटाया, जुर्माना वसूला

 तीन स्थानों से 50 दुकानों का अतिक्रमण हटाया, जुर्माना वसूला

नगरायुक्त के निर्देश पर जनसुनवाई में आयी शिकायतों पर की गयी कार्रवाई

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने आज शहर के तीन स्थानों पर अतिक्रमणरोधी अभियान चलाते हुए करीब 50 दुकानों से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया और एक काउण्टर जब्त कर निगम लाया गया। तीनों स्थानों पर   नगरायुक्त शिपू गिरि के आदेश पर जनसुनवाई में आयी शिकायतों पर पर ये कार्रवाई की गयी।

नगरायुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम के प्रवर्तन दल ने रांघड़ों के पुल से बूढ़ीमाई चौक तक टायरों वाली गली में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता जैसे ही क्षेत्र में पहुंचा अतिक्रमणकारी दुकानदारों में भगदड़ मच गयी। आनन फानन में अनेक दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों में फेंक लिया। करीब तीन दर्जन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। अनेक दुकानों के सामने सड़क पर रखे टायर ट्रॉली में भरने पर हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने भविष्य में अतिक्रमण न करने का आश्वासन दिया। जिस पर जब्त किये गए टायर जुर्माना लगाकर वापिस किये गए। आधा दर्जन दुकानदारों से नौ हजार नौ सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।इसके अलावा बेहट रोड पर एमआरएफ सेंटर के सामने दो कबाड़ियों पर भी तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। शारदा नगर पुल के नीचे न्यू पटेल नगर में दस से अधिक दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया और सड़क पर रखा एक काउण्टर जब्त किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है-त्रिलोक त्यागी