Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल उद्घाटन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आज सहारनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुर्नविकसित का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया 15 करोड रुपए की लागत से स्टेशन का कायाकल्प कराया गया है और उसे आधुनिक रूप दिया गया है।

आज रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह  में 14 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से सहारनपुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किए जाने के कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर राजस्थान से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया।इस अवसर पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह पदम श्री भारत भूषण विधायक राजीव घूमर मुकेश चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी मांगेराम पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह सैनी मेयर डॉक्टर अजय सिंह महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई ने समारोह को संबोधित करते हुए अमृत भारत योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्यों की प्रसारण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे जिले को सौगात दिया काम किया है अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन में आने पर आधुनिक भारत की तस्वीर दिखाई देगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सार्थक प्रयासों से ही यह कार्य हुआ है और भविष्य में भी इसी प्रकार जनपद का विकास होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमकर तालियां बटोरी सभी बच्चों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देखा सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी विधायक कीरत सिंह, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, मेयर , पूर्व सांसद  कमिश्नर  अटल कुमार राय, डीएम मनीष बंसल, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएस/उत्तर रेलवे, के. पी. यादव पूर्व विधायक महिपाल सिंह माजरा मंडल आयुक्त अटल कुमार राय पूर्व में संजीव वालिया पूर्व विधायक जगपाल सिंह जिला सहकारी बैंक चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह राज सिंह माजरा सुरेंद्र शर्मा सरदार जगपाल सिंह एससी एसटी आयोग सदस्य महिपाल सिंह वाल्मीकि के एल अरोड़ा  अमित गगनेजा अल्पना तलवार पूर्व मानसिंह जैन पार्षद मुकेश गखकड़ गोकर्ण दत्त शर्मा स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी अशोक गांधी आदि  एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है-त्रिलोक त्यागी