Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम के इतिहास में ई-व्यवस्था गेम चेंजर होगी -महापौर

 निगम के इतिहास में ई-व्यवस्था गेम चेंजर होगी -महापौर

-ई-ऑफिस व्यवस्था के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा निगम को दी गयी दो करोड़ की धनराशि

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम में ई-ऑफिस व्यवस्था क्रियान्वित करने के लिए महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि व अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने आज सभी विभागों को कम्पयूटर सेट वितरित किये। कम्पयूटर वितरण के बाद निगम के समस्त 98 पटल कम्पयूटरीकृत हो जायेंगे। एक जून से समस्त विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से ही पत्रावलियां प्रस्तुत करेंगे। ई और संरचना विकास, डिजीटिलाइजेशन ऑफ रिकॉर्ड के लिए स्मार्ट सिटी के माध्यम से दो करोड़ की धनराशि नगर निगम को प्रदान की गयी है। 

कम्पयूटर सेट वितरित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि ई-व्यवस्था निगम के इतिहास में गेम चेंजर साबित होगी। इससे व्यवस्था न केवल पब्लिक फ्रेंडली होगी बल्कि प्रधानमंत्री जी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प में हमारे सहयोग का एक सशक्त कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक के साथ ही व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए हम आगे बढ़ सकते हैं। महापौर ने स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त का इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने नगर निगम की आवश्यकताओं को समझते हुए कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता एवं जनसुविधाओं के शीघ्र क्रियान्वन के लिए नगर निगम को धनराशि उपलब्ध करायी है। नगरायुक्त शिपू गिरि ने ई-व्यवस्था को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ई-व्यवस्था के व्यवहार में आने से आवश्यक दशाओं में अधिकारी किसी भी स्तर से लॉगिंग कर पत्रावलियों का अवलोकन, अनुमोदन व निस्तारण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस व्यवस्था प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में है। कार्यक्रम के शुभारंभ में नगरायुक्त ने महापौर को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया और एक स्मृति चिह्नन प्रदान किया। आज सबसे पहले कम्पयूटर सेट ऑडिट विभाग के लिए वरिष्ठ लेखा परीक्षक अजमैन को सौंपा गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी सहित निगम के समस्त विभागाध्यक्ष, अभियंता, पटल सहायक के अलावा स्मार्ट सिटी के कंपनी सचिव शंकर तायल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है-त्रिलोक त्यागी