अरोमा रेस्टोरेंट का सफलता की ऊंचाइयां छूते हुए एक साल बेमिसाल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-एक साल बेमिसाल अरोमा रेस्टोरेंट के एक साल के पूरे होने पर सफलता की ऊंचाइयां छूते हुए खाने के शौकीन लोगों को खास ऑफर दे रहा है
अरोमा रेस्टोरेंट के ओनर डॉक्टर संजीव मिगलानी/बृजमोहन शर्मा ने बताया कि आज से एक साल पूर्व हमने खाने के शौकीनों के लिए एक नए सफर के शुरुआत अरोमा रेस्टोरेंट के रूप में की थी हमें लोगों का प्यार भरपूर मिला है आरोमा रेस्टोरेंट में देश प्रदेश के विख्यात लोगों ने खाने का स्वाद चखा है जिसमें क्रिकेटर भुनेश कुमार, एरा ग्राफिक हॉस्पिटल देहरादून के ओनर कमल घनशाला व देश प्रदेश की अन्य विख्यात लोग शामिल हैं हमने बड़ी-बड़ी देश की कंपनियां को एक ही छत के नीचे लाकर लोगों को सेवाएं दी है और आज के दिन अरोमा रेस्टोरेंट खाने के शौकीन लोगों के लिए खास ऑफर लेकर आया है जिसमें खाने के शौकीन लोगों को आज के दिन 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है
0 टिप्पणियाँ