Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों और अभियंताओं ने किया प्रदर्शन

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर कर्मचारियों और अभियंताओं ने किया प्रदर्शन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम लि., एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि. के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संर्घष समिति, उ.प्र. के आह्वान पर विद्युत विभाग से जु़ड़े कर्मचारियों और अभियंताओं ने मांगों समर्थन धरना-प्रदर्शन किया।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संर्घष समिति के आह्वान पर आज विद्युत कर्मचारी एवं अभियंता घंटाघर स्थित बिजलीघर पर एकत्र हुए तथा मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर धरना दिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी प्रांत में पावर कारपोरेशन ने अपने एआरआर को चार दिन के अंदर पुनरीक्षित कर घाटा बढ़ा-चढ़ा कर नई एआरआर दाखिल की है। इस अवसर पर इं. अवधेश सिंह, इं. कार्तिक गुप्ता, इं. रोबिन सिंह, इ. बृज किशोर कश्यप, इं. सुन्दरपाल, इं. अमित कुमार, इं. राकेश यादव, इं. विजय कुमार, इ. लक्ष्मीकान्त, इं. शुभमनायक, इं. सौरन, इं. दिनेश कुमार,  नितिन कुमार,  जसबीर,  सचिन पंवार, सचिन सैनी, अवनीश कुमार, कुलवीर सिंह, नवीन सैनी,  राजीव नौटियाल, इं. प्रवीन बधैल, इ. प्रिंस कुमार, इं. आदित्य  इं. राहुल रंजन, इं. नागेन्द्र कुमार, रामाशीष चैधरी, अमित सैनी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर प्रारंभ किए गए समर कैंप 2025 की शुरुआत