दहेज के लालचियों की बर्बरता, मांग पूरी न करने पर विवाहिता की हड्डियां तोड़ किया घायल, एक महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-यूं तो कहने को "दुल्हन ही दहेज है या दहेज एक अभिशाप है" यह नारा खूब देखने को मिला करता था परंतु यह लाईन बस नारा ही बनकर रह गई। लेकिन हकीकत क्षेत्र के गांव साधारणसिर में देखने को मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार शहजाद पुत्र यासीन उर्फ सुक्कड़ निवासी साधारणसिर थाना नागल जिला सहारनपुर ने 5 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री नाजिया की शादी गांव के ही शाहनवाज पुत्र लियाकत के साथ अपनी हैसियत के अनुसार धूमधाम से की थी लेकिन तभी से पुत्री के ससुराल वाले (पति, सास, ससुर व जेठ) लगातार अतिरिक्त दान दहेज में पांच लाख रुपए व मोटरसाइकिल की मांग कर प्रताड़ित करने लगे जब पीड़ित की पुत्री असमर्थता जताती तो ससुरालीजन मारपीट करते रहे। बीते 14 अप्रैल 2025 की रात्री करीब 1:30 बजे की घटना है कि उपरोक्त सभी लोगों ने फिर से पीड़ित की पुत्री नाजिया से दहेज की मांग की जिसपर नाजिया ने मना कर दिया ये सुनकर सभी लोगों ने तैश में आकर प्रार्थी की पुत्री नाजिया को लाठी डंडे व सरियों से बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी पुत्री नाजिया के दोनों हाथों की हड्डियां टूट गई थी और सिर में भी काफी चोट आई थी। थाना पुलिस द्वारा तभी मेडिकल कराकर मेडिटेशन सेंटर भेजा गया था लेकिन विपक्षी वहां भी नहीं पहुंचे। जिससे पता चलता है कि उपरोक्त लोगों के दिलों में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। पीड़ित शहजाद ने बीते 17 मई को एसएसपी के नाम तहरीर देकर भी कार्यवाही की मांग की थी। अब थाना पुलिस ने घटना के एक महीने बाद 21 मई 2025 को मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब देखना होगा किशीला सम्मान का दंभ भरने वाली सरकार में दहेज के लालची लोगों पर क्या कार्यवाही होती है या फिर गरीब की आवाज मात्र कागजों के ढेर में सिमट रह जाती है। इस संबंध में जब थाना निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ