अब जून तक मिलेगी टैक्स बिलों में 20 प्रतिशत छूट
जीआईएस सर्वे के बिल वित्तीय वर्ष 2024-25 से होंगे लागू
महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुयी नगर निगम कार्यकारणी की बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आज शाम नगर निगम कार्यकारणी बोर्ड की बैठक में चालू वित्त वर्ष के टैक्स बिलों में 20 प्रतिशत छूट का समय जून माह तक बढ़ा दिया गया है। लोगों को टैक्स जमा कराने में सहूलियत के लिए शहर में बनाये गए निगम के तीन अन्य जोनल ऑफिसों में भी एक सप्ताह के भीतर कैश काउण्टर खोले जायेंगे। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने आय बढ़ाने के लिए सभी भवनों को टैक्स के दायरे में लाने पर जोर दिया। नगरायुक्त ने राजस्व विभाग से कहा कि हाउस टैक्स व वाटर टैक्स के अलावा आय के अन्य स्त्रोतों पर भी फोकस करें।
उपसभापति मुकेश गक्खड़ के प्रस्ताव पर तय किया गया कि नये-पुराने सभी भवनों पर जीआईएस सर्वे के बिल वित्तीय वर्ष 2024-25 से लागू किये जायेंगे। महापौर ने जीआईएस सर्वे के व्यवसायिक सम्पत्तियों से संबधित बिल शत-प्रतिशत भवन स्वामियों को वितरित करने के निर्देश दिए। महापौर ने टैक्स की रसीद बारकोड के साथ बनवाने के भी निर्देश दिए। बैठक शुरु होते ही उपसभापति मुकेश गक्खड़ ने कार्यकारणी की ओर से नवागंतुक नगरायुक्त शिपू गिरी का स्वागत किया। कार्यकारणी ने बेहट रोड स्थित नगर निगम के स्वामित्व की भूमि श्रीरामलीला कमेटी को 12 मीटर का रास्ता छोड़कर नियमानुसार अधिकतम समय के लिए लीज पर देने का प्रस्ताव भी लम्बी चर्चा के बाद सर्व सम्मति से पारित किया। लेकिन भूमि पर निर्मित दुकानों का किराया नगर निगम वसूल करेगा यह भी तय किया गया। चर्चा में पार्षद मयंक गर्ग, सीमा बहोत, अनुज जैन, दिग्विजय चौहान, मंसूर बदर ने सुझावों के साथ हिस्सा लिया। इसके अलावा सिनेमाघरों के टैक्स में वृद्धि, पार्किंग के ठेकों की दरों पर भी चर्चा की गयी। विभिन्न चौराहों-स्थानों के नामकरण सहित अनेक प्रस्ताव पारित किये गए। दिल्ली रोड स्थित हसनपुर के अमृत सरोवर का नाम ‘राष्ट्रीय एकता सरोवर’ रखने तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव भी सर्व सम्मति से पारित किया गया। महापौर ने सरोवर के चारो ओर ‘राष्ट्रीय एकता वीथिका’ बनाने के निर्देश दिए। जिसमें महापुरुषों के चित्र और उनके बारे में विस्तार से वर्णन होगा। नगरायुक्त ने अधिकारियों को इसके सम्बंध में डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश का पानी सरोवर में जाए और सड़क पर एकत्रित न हो इसके लिए भी कार्य करने के लिए कहा। इसके अलावा राकेश केमिकल तिराहे का नाम महर्षि बाल्मीकि चौक रखने तथा महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित करने, सर्किट हाउस रोड पर आईटीसी चौराहे का नाम लोक माता अहिल्याबाई होल्कर रखने और प्रतिमा स्थापित करने, साईधाम कॉलोनी के चौराहे का नाम माता पन्नाधाय रखने तथा प्रतिमा स्थापित करने आदि के सम्बंध में भी प्रस्ताव पारित किये गए। लेकिन प्रतिमाओं की स्थापना के सम्बंध में सम्बंधित चौराहों पर टैªफिक की स्थिति, स्थान की उपलब्धता तथा नियमों के अनुसार एनओसी आदि की प्रक्रियाओं के बाद ही आगामी कार्रवाई करने पर सहमति जतायी गयी।पार्षदों की मांग पर महापौर ने निगम अधिकारियों को गौ अंत्येष्टि स्थल का स्थान एक सप्ताह में चिह्नित कर उस पर कार्य शुरु करने के निर्देश दिए। पार्षद मंसूर बदर ने रेंच के पुल का नाम आप्रेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिह के नाम पर रखने की मांग की। पार्षद संजय सैनी ने शहर के विभिन्न मार्गो पर प्रवेश द्वार बनवाने तथा मुकेश गक्खड़ ने घण्टाघर सहित शहर के विभिन्न चौराहों के सौंदर्यकरण की मांग रखी। पार्षद फजलुर्रहमान, राजेंद्र कोहली, नीरज शर्मा, दीपक रहेजा ने भी अनेक प्रस्तावों के साथ अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह सहित निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।-
0 टिप्पणियाँ